अनुपम अपार्टमेंट, प्रताप नगर में बदहाल व्यवस्था — निवासियों ने उप आवासन आयुक्त से की त्वरित हस्तक्षेप की मांग
जयपुर ( न्यूज़ राजस्थान टाइम्स )। प्रताप नगर स्थित अनुपम अपार्टमेंट (राजस्थान हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत) में रह रहे सैकड़ों परिवार इस समय गंभीर अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान न होने पर निवासियों ने उप आवासन आयुक्त श्री संजय शर्मा को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

आपकी आवाज़, भरोसे के साथ
सफाई व्यवस्था चरमराई — स्वच्छता बनाए रखना मुश्किल
निवासियों ने बताया कि पूरे परिसर में मात्र 5–7 सफाईकर्मी नियुक्त हैं, जिससे रोजाना स्वच्छता बनाए रखना संभव नहीं हो पाता। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी नियमित नहीं आती, जिसके कारण कई जगहों पर कचरा जमा हो रहा है।
लिफ्टें बंद, बुजुर्ग और महिलाएँ सबसे ज्यादा प्रभावित
बी1 ब्लॉक की लिफ्ट अब तक शुरू नहीं हो सकी है। वहीं A3, A4 और A5 ब्लॉक की लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी हैं। अन्य ब्लॉकों में भी लिफ्टों की लाइट, फायर अलार्म और पैनल सिस्टम क्षतिग्रस्त हैं। निवासियों ने इसे दुर्घटना का बड़ा खतरा बताया और सभी लिफ्टों के तत्काल मेंटेनेंस की मांग की।
सुरक्षा व्यवस्था कमजोर — रात में छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएँ
वर्तमान में केवल दो सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर हैं, जिससे इतने बड़े परिसर की निगरानी असंभव है। निवासियों ने रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ाने, अतिरिक्त गार्ड तैनात करने और मुख्य गेट पर 4 CCTV कैमरे लगाने की मांग की है।
अधूरे कार्यों का बोझ झेल रहे हैं निवासी
निवासियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने बिना मेंटेनेंस पूरा किए ही कब्जे दे दिए। कई जगह ब्लॉकों के बीच सुरक्षा प्लेटें तक नहीं लगाई गईं, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।
पानी की सप्लाई भी संकटग्रस्त
सोसाइटी में 4 बोरिंग होने के बावजूद केवल एक ही मोटर चालू है, जिससे सभी 9 ब्लॉक्स में पानी सप्लाई की जा रही है। लगातार भार से मोटर के खराब होने का खतरा बना रहता है। निवासियों ने शेष 3 बोरिंग में भी मोटर लगाने की मांग रखी।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी सामने आई अनियमितताएँ
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि सोसाइटी में अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं और निवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से चुनावी अधिकार हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। निवासियों का स्पष्ट कहना है कि मतदान का अधिकार केवल वास्तविक अधिकृत कब्जाधारकों को ही मिले।
कार्रवाई न होने पर बढ़ती नाराज़गी
निवासियों ने बताया कि इन मुद्दों को कई बार लिखित में RHB को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है और वे तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।
निवासियों का स्पष्ट संदेश
“सोसाइटी की समस्याएँ अब दैनिक जीवन, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को प्रभावित करने लगी हैं। आवासन मंडल तत्काल हस्तक्षेप करे,” निवासियों ने ज्ञापन में लिखा।
इस दौरान इंद्राज मीणा, एडवोकेट जितेंद्र दायमा, जगदीश शर्मा, हेमंत, अमन चौधरी, सनी कुमार मीणा, पुखराज जाट, मोहनलाल, शेरसिंह व ओमप्रकाश यादव सहित अन्य निवासी मौजूद रहे।




