Breaking News
दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने किए बालाजी महाराज के दर्शन

मेहंदीपुर बालाजी पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दौसा। शनिवार दोपहर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विश्वविख्यात आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचीं। यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खास उत्साह देखने को मिला।


मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच हुए दर्शन

मंदिर ट्रस्ट के सिद्धपीठ महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वयं मुख्यमंत्री की अगवानी की। इसके बाद मंत्रोच्चार, शंखनाद और जयकारों के बीच मुख्यमंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन किए।

साथ ही उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर सोने के चोले का टीका लगाकर विशेष अनुष्ठान किया गया।


देश की सुख-समृद्धि की कामना

दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इसके अलावा बालाजी महाराज को सवामणी का भोग भी अर्पित किया गया, जो धाम की प्रमुख धार्मिक परंपरा मानी जाती है।


भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी किए दर्शन

बालाजी महाराज के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए। तीनों देवस्थानों में दर्शन कर उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा और विश्वास का अनुभव किया।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस रही अलर्ट

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दौसा और करौली जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।


भाजपा जिला अध्यक्ष को मंदिर परिसर से बाहर भेजने का मामला

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला अपनी कार्यकारिणी के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थीं। हालांकि इस दौरान मानपुर डीएसपी धर्मराज चौधरी ने उन्हें मंदिर परिसर से बाहर भेज दिया।

लक्ष्मी रेला ने बताया कि उनके पास अनुमति थी, इसके बावजूद उन्हें बाहर निकाला गया। वहीं, डीएसपी धर्मराज चौधरी ने स्पष्ट किया कि उन्हें समझाकर सीएम के स्वागत की व्यवस्था के लिए बाहर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।


महंत नरेशपुरी महाराज से की शिष्टाचार भेंट

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री महंत निवास पहुंचीं। यहां उन्होंने सिद्धपीठ के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आध्यात्मिक, सामाजिक और धार्मिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

इस अवसर पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सागर राणा, करौली एसपी लोकेश सोनवाल सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

CGST टीम ने मेहंदीपुर बालाजी में स्थित होटल में मारा छापा

CGST विभाग ने मेहंदीपुर बालाजी स्थित होटल में टैक्स चोरी के आरोप में छापा मारकर सभी लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त कर लिए
न्यूज राजस्थान टाइम्स ( आर एस कसाना ) दौसा – जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग की टीम ने एक होटल में कार्रवाई की. विभाग की टीम ने होटल पहुंचकर वहां के सभी लेन-देन और बिलिंग रिकॉर्ड जब्त कर लिए. इस कार्रवाई से पूरे होटल व्यवसाय में हड़कंप मच गया
सीजीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सीताराम मीना ने बताया कि उनके नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. टीम ने होटल की जीएसटी रजिस्ट्रेशन डिटेल, बुकिंग रिकॉर्ड, बिल एंट्री और टैक्स पेमेंट से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि विभाग को होटल में जीएसटी चोरी और टैक्स में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह छापा मारा गया
टीम ने होटल में मौजूद कंप्यूटर सिस्टम, कैश बुक और ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग से जुड़े डेटा की भी जांच की. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि होटल ने कितनी बुकिंग्स पर टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किए या फर्जी बिल जारी किए हैं. विभाग ने होटल के प्रबंधन से कई दस्तावेज तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मीना ने बताया कि शिकायत के आधार पर होटल पर छापा मारा गया है. होटल के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. गड़बड़ी पाई जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

होटल व्यवसायियों में मचा हड़कंप -मेहंदीपुर बालाजी में हर दिन हजारों श्रद्धालु देशभर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी वजह से यहां होटल व्यवसाय तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद अब CGST विभाग की निगाहें स्थानीय होटल उद्योग पर टिकी हैं. अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में अनियमितता पाई गई, तो भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस अचानक हुई कार्रवाई के बाद इलाके के कई होटल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल है

मेहंदीपुर बालाजी में सड़क हादसा, डिवाइडर पर चढ़कर पलटा टेंपो

दौसा ( रामवीर कसाना ) : जिले के मेहंदीपुर बालाजी के पास शुक्रवार रात में बड़ा हादसा हो गया. खेड़ापहाड़पुर के समीप नेशनल हाईवे 21 पर तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने रॉन्ग साइड में सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटने से पहले ही हाईवे पर घूम गई और जयपुर की दिशा से जा रही कार भरतपुर की ओर मुड़ गई. वहीं, टेंपो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टेंपो में मूंगफली भरी हुई थी, जो हादसे के बाद हाईवे पर बिखर गई

पुलिस से मिलि जानकारी के अनुसार, हादसे में कार सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों की पहचान मालती देवी (48) पत्नी केदार प्रसाद और कंचन कुमारी (27) पत्नी कपिल देव कुमार के रूप में हुई है. दोनों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सिकराय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी. कार सवार केदार प्रसाद ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ झारखंड से कार द्वारा जयपुर जा रहे थे. इस दौरान खेड़ापहाडपुर के समीप गलत साइड से आ रहे टेंपो ने कार को टक्कर मार दी

आपकी आवाज़, भरोसे के साथ

डिवाइडर पर चढ़कर पलटा लोडिंग टेंपो: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो चालक हाईवे पर रॉन्ग साइड से तेजी से आ रहा था. अचानक सामने से आ रही कार को देखते हुए उसने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर को टाला नहीं जा सका. टक्कर लगते ही टेंपो डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया. घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया

हाईवे पर लगी वाहनों की कतार, एयर बैग से बची कार सवारों की जान: हादसे की सूचना मिलते ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हेड कांस्टेबल कुलदीप चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. वहीं, कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया और कार सवारों की जान बच गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करवाया, लेकिन इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. ड्यूटी अधिकारी कुलदीप चौधरी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने फरार टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी है

मेहंदीपुर बालाजी में बड़ा हादसा टला: ओवरलोड ट्रैक्टर सीवर लाइन में धंसा

मंदिर मार्ग पर एक ओवरलोड ट्रैक्टर सीवर लाइन में धंस गया, जिसे एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला गया