धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, परिवार ने अफवाहों को बताया निराधार
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। परिजनों ने जानकारी दी है कि अभिनेता की स्थिति अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी कर कहा है — “धर्मेंद्र जी की तबीयत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”
वहीं, बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा — “पापा की तबीयत में सुधार है। वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद।”
अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी सभी प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे घबराएँ नहीं। उन्होंने कहा — “धर्मेंद्र जी की सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार देखभाल कर रहे हैं। सभी के प्यार और दुआओं के लिए आभार।”
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को कुछ दिनों पहले हल्की सांस लेने में परेशानी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वे उम्र संबंधी सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए भी अवलोकन में हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ देशभर के प्रशंसक भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सितारों ने उनके लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

