सवाई माधोपुर से बड़ी खबर — बिलोपा गांव का तालाब टूटा, गांव में मचा हड़कंप
सवाई माधोपुर। जिले के बिलोपा गांव से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। गांव के पुराने तालाब की पाल टूट जाने से आसपास के इलाके में पानी का तेज़ बहाव शुरू हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचकर कटाव रोकने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, तालाब की टूटी पाल पर मिट्टी के कट्टे डालकर बहाव को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पानी के बढ़ते दबाव के चलते प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं। तालाब इस समय लबालब भरा हुआ है, जिससे हालात और भी गंभीर बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली भारी बरसात के दौरान भी यह तालाब टूट गया था, लेकिन उसकी पाल की मजबूत मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते अब दोबारा यह हादसा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, तालाब का पानी रामडी गांव के रास्ते होते हुए सूरवाल बांध में पहुंचने की संभावना है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नज़र रखी जा रही है, वहीं ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

