Breaking News
दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने किए बालाजी महाराज के दर्शन

मेहंदीपुर बालाजी पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दौसा। शनिवार दोपहर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विश्वविख्यात आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचीं। यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खास उत्साह देखने को मिला।


मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच हुए दर्शन

मंदिर ट्रस्ट के सिद्धपीठ महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वयं मुख्यमंत्री की अगवानी की। इसके बाद मंत्रोच्चार, शंखनाद और जयकारों के बीच मुख्यमंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन किए।

साथ ही उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर सोने के चोले का टीका लगाकर विशेष अनुष्ठान किया गया।


देश की सुख-समृद्धि की कामना

दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इसके अलावा बालाजी महाराज को सवामणी का भोग भी अर्पित किया गया, जो धाम की प्रमुख धार्मिक परंपरा मानी जाती है।


भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी किए दर्शन

बालाजी महाराज के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए। तीनों देवस्थानों में दर्शन कर उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा और विश्वास का अनुभव किया।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस रही अलर्ट

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दौसा और करौली जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।


भाजपा जिला अध्यक्ष को मंदिर परिसर से बाहर भेजने का मामला

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला अपनी कार्यकारिणी के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थीं। हालांकि इस दौरान मानपुर डीएसपी धर्मराज चौधरी ने उन्हें मंदिर परिसर से बाहर भेज दिया।

लक्ष्मी रेला ने बताया कि उनके पास अनुमति थी, इसके बावजूद उन्हें बाहर निकाला गया। वहीं, डीएसपी धर्मराज चौधरी ने स्पष्ट किया कि उन्हें समझाकर सीएम के स्वागत की व्यवस्था के लिए बाहर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।


महंत नरेशपुरी महाराज से की शिष्टाचार भेंट

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री महंत निवास पहुंचीं। यहां उन्होंने सिद्धपीठ के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आध्यात्मिक, सामाजिक और धार्मिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

इस अवसर पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सागर राणा, करौली एसपी लोकेश सोनवाल सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, परिवार ने अफवाहों को बताया निराधार

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। परिजनों ने जानकारी दी है कि अभिनेता की स्थिति अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी कर कहा है — “धर्मेंद्र जी की तबीयत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”

वहीं, बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा — “पापा की तबीयत में सुधार है। वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद।”

अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी सभी प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे घबराएँ नहीं। उन्होंने कहा — “धर्मेंद्र जी की सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार देखभाल कर रहे हैं। सभी के प्यार और दुआओं के लिए आभार।”

सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को कुछ दिनों पहले हल्की सांस लेने में परेशानी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वे उम्र संबंधी सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए भी अवलोकन में हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ देशभर के प्रशंसक भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सितारों ने उनके लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

पीएम मोदी ने भी व्यक्त की संवेदनाएं

पीएम मोदी ने कहा, आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

गृह मंत्री बोले-  सभी संभावनाओं की करेंगे जांच
शाम करीब 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जाँच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊँगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।

FacebookWhatsAppTwitterThreadsCopy LinkShare

Blast in delhi: चपेट में आए अब तक 20 लोगों की पहचान हुई, देखें पूरी सूची-
क्रमनामआयु
1शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली23
2हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड28
3शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी32
4समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली26
5जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली28
6भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली30
7अज्ञात35
8गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली26
9विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली50
10पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी53
11विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली55
12शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली21
13अज्ञात (अमन)26
14मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली35
15अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली28
16अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी34
17अज्ञात35
18मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली55
19तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल45
20अज्ञात52
21अज्ञात58
22अज्ञात28
23अज्ञात30
24मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली28
25अज्ञात35
26मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी31
27किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली42
28आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली34
सीएम रेखा गुप्ता ने जताया दुख, घायलों का लिया हालचाल

धमाके की चपेट में आए लोगों को लोकनायक अस्पताल लगाया गया। इसमें कुछ मृत थे तो कई घायल थे। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों से मिलने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद पहुंचे।

दिल्ली धमाके के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जाँच में जुटी हैं। सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।

जांच में जुटी FSL टीम

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, ‘हम यहां जांच कर रहे हैं। सैंपल प्रयोगशाला में जाएंगे, उसके बाद ही पुष्टि होगी। जांच के बाद पता चलेगा।’

Red Fort Explosion: जिस कार में हुआ धमाका, उसके मालिक की हुई पहचान

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने सलमान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने की बात स्वीकार की है। सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में जांच चल रही है। दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची हुई है।

Delhi Blast News: आई-20 कार के मालिक की हुई पहचान, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।

जिस कार से हुआ धमाका, वह कई बार बिकी…पुलवामा से भी जुड़े तार

जिस कार एचआर-26-सीई 7674 से धमाका हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा निवासी सलमान के नाम है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया, कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेचा। वहां से पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।