अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया.
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे l हादसे में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए. कार को दिल्ली से मॉडिफाई करवाकर लौटते समय चैनल नंबर 122 पर तेज धमाके की आवाज के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
अलवर: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 122 पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मृतक की पहचान राजगढ़ निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जिसने कुछ दिन पहले ही नई स्कॉर्पियो खरीदी थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी को मॉडिफाई करवाने के लिए वे दिल्ली गए थे और वापसी में यह हादसा हुआ.
पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से दो को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया. घटना में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

