Breaking News
कोई हाथ पकड़ेगा तो मैं टेंटुआ पकड़कर बाहर ले जाऊंगा’ भाजपा विधायक टांकड़ा का वीडियो वायरल

दौसा | जिले के बसवा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टांकडा सबडावली गांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा विकास कार्यों को लेकर बात कहते हुए विधायक का हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया. इसी बात से नाराज विधायक ने मंच से तीखे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद बसवा थाना पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया

विधायक ने आगे कहा “अगर किसी जाति विशेष को लगता है कि संख्या के दम पर दबाव बनाया जा सकता है, तो वह भूल जाए. मैं भी इसी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला हूं. स्वाभिमान मेरा भी है. ग्राम पंचायत को लेकर विवाद था, मैंने दोनों पक्षों को बैठाकर सहमति कराने का प्रयास किया. मेरा काम लोगों को लड़ाना नहीं है. किसी को डिबेट करनी है तो आ जाना उनके 5 साल गिन लेना और मेरे 2 साल गिन लेना

संबोधन में विधायक भागचंद टांकडा ने कहा “मुझे कहते हैं भागचंद टांकडा. किसी को कोई गलतफहमी हो, चश्मे चढ़े हों तो उतार ले, बदल ले. मैं किसी से दबने वाला व्यक्ति नहीं हूं. कोई हाथ पकड़कर काम करवाने की बात करे, तो यह कोई तरीका नहीं है. हाथ पकड़कर उठाने की बात करेगा, तो मैं टेंटुआ पकड़कर बाहर ले जाऊंगा.

आपका कोई काम है, दो बताओ, पांच बताओ, लेकिन काम बताने का भी एक तरीका होता है. जायज काम होंगे तो जरूर होंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है

विधायक की नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं समर्थक इसे विधायक का स्वाभिमानी रुख बता रहे हैं, तो विपक्ष इसे जनप्रतिनिधि के व्यवहार से जोड़कर देख रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *